अजय शेखर सम्मान 2025 डा. लखन राम जंगली को
Sonbhadra News - सोनभद्र के कवि और चिकित्सक डाक्टर लखन राम जंगली को वर्ष 2025 का अजय शेखर सम्मान दिया जाएगा। यह पुरस्कार 13 अप्रैल को आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर...

सोनभद्र, संवाददाता। आग्नेय (गोंडी) एवं हिन्दी के कवि, आयुर्वेद के कुशल चिकित्सक तथा समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर लखन राम जंगली को वर्ष 2025 का अजय शेखर सम्मान प्रदान किया जायेगा। विचार मंच के संयोजक नरेंद्र नीरव व राष्ट्रीय संचेतना समिति के संयोजक जगदीश पंथी ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से जनपद मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भू-वैज्ञानिक प्रोफेसर नागेश्वर दुबे की पुस्तक अगोरी की मंजरी एवं चर्चित युवा कवि प्रभात कुमार चौरसिया के नूतन काव्य संकलन बारिशें धूप की होती रही का विमोचन के साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। बता दें कि इनके पूर्व अजय शेखर सम्मान कमलेश कमल, अ़ख्तर अली, जितेंद्र जौहर, पं. पारसनाथ मिश्र तथा श्याम किशोर जायसवाल को प्रदान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।