Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDriver and Helper Injured in Uncontrolled HIWA Accident on Bijpur-Baidhin Road
अनियंत्रित हाइवा पलटा, चालक-खलासी घायल
Sonbhadra News - बीजपुर के सिरसोती गांव में बीजपुर-बैढ़न मार्ग पर एक अनियंत्रित हाइवा पलट गया। हाइवा एनटीपीसी से राख लादकर जा रहा था। इस घटना में चालक और खलासी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राख सड़क पर फैल गया, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 8 April 2025 02:35 PM

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसोती गांव में बीजपुर-बैढ़न मार्ग पर अनियंत्रित हाइवा पलटने से चालक और खलासी घायल हो गए। हाइवा एनटीपीसी से राख लादकर जा रहा था।
बीजपुर एनटीपीसी से एक हाइवा राख लादकर वैढ़न की तरफ जा रहा था। हाइवा जैसे ही बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती गांव में बीजपुर-वैढ़न मार्ग पर पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे हाइवा में सवार चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाइवा में लदा राख सड़क पर फैल गया। इससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।