चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sonbhadra News - अनपरा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक श्रीवास्तव, राहुल कुमार, राजीव कुमार और लालबहादुर शामिल हैं। सभी को विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में...

अनपरा,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में शांतिभंग करते हुए संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत कुल 04 आरोपियों को अनपरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी दीपक श्रीवास्तव पुत्र उमाशंकर निवासी एचएससीएल कालोनी मंदिर के सामने थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष ,राहूल कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी सिनेमा रोड वार्ड नं0 20 थाना अनपरा उम्र 22 वर्ष ,राजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिनेमा रोड वार्ड नंबर 20अनपरा उम्र 22 वर्ष,लालबहादुर पुत्र पन्नालाल निवासी जोगिंद्र मिर्चधूरी अनपरा उम्र 23 वर्ष को धारा 170,126,135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 शिव प्रताप वर्मा ,उ0नि0 मायाशंकर सिंह, हे0का0 विपिन जायसवाल व अनिल कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।