महावीरी शोभा यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
Sonbhadra News - अनपरा में महावीरी झंडा अमृत महोत्सव के तहत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा में विभिन्न क्षेत्रीय समितियों की झांकियां शामिल हुईं। इस दौरान भजन-कीर्तन और...

अनपरा,संवाददातामहावीरी झंडा अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को अनपरा बाजार से निकली भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। सोनारी गली दुर्गामंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद अपरान्ह लगभग 12 बजे शोभायात्रा महावीर चौक पहुंची जिसमें औड़ी,डिबुलगंज,परासी,कोलगेट आदि तमाम क्षेत्रिय समितियों से आयी लगभग डेढ़ दर्जन झांकियां शामिल हो गयी। इस दौरान जगह-जगह भजनों और डीजे की धुनों पर महिलाएं हो या पुरूष,बच्चे हो या बुर्जुग सभी नाचते-गाते अबीर गुलाल उड़ाते भक्तिभाव में सराबोर दिखायी दिये। शोभा यात्रा इसके बाद डीह बाबा मंदिर गयी और वहां से पूजन अर्चन के बाद महावीरी झंडा संग निकली शोभा यात्रा अनपरा कालोनी,काशीमोड़,नेहरू चौक,बीना रोड,ककरी कालोनी,कोल गेट रेनुसागर होकर राम मंदिर अनपरा बाजार पहुंची जहां देर रात्रि तक अबीर-गुलाल संग जमकर भक्तों की रंगभरी एकादशी होली हुई। शोभा यात्रा में भाजपा-सपा और बसपा आदि सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।
शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर जहां महावीरी शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं की लगभग आधा दर्जन टीमें जलपान,सीता रसोई,क्षेत्र रक्षण आदि तमाम व्यवस्थाओं में लगी हुई थी वहीं तीन प्लाटून पीएसी आधा दर्जन थानाध्यक्षों के साथ उपजिलाधिकारी दुद्धी व पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य आलाधिकारी वहां मौजूद रहे।
कोयला-राख समेत भारी मालवाहकों का परिवहन इस दौरान बंद रहा। यातायात पुलिस भी तैनात रहकर हाइवे से लेकर कालोनियों में हालात सम्भालती रही। जुलूस में कोई नशेड़ी अथवा अराजकतत्व अवांछनीय हरकत न करें इसके लिए महिला पुलिस और सैकड़ो स्वयं सेवक मुस्तैद रहे।
बिजली विभाग के एसडीओं अतीकुर रहमान ने बताया कि झाांकियों के कारण सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति अलग अलग फीडर पर बाधित रही। सुबह दस बजे अनपरा फीडर काटा गया लेकिन औड़ी आदि में आपूर्ति जारी रखी गयी।जुलूस के साथ बिजली विभाग के कर्मी चल रहे है जिससे जहां जरूरी हुआ वह फीडर काटा गया। अपरान्ह 04:30 से जब शोभा यात्रा नेहरू चौक पहुंची तब सभी फीडर देर शाम तक बंद कराने पड़े।
लगभग आधा दर्जन स्थानों पर भव्य आरती का आयोजन पहली बार शोभा यात्रा के बाद किया गया। वाराणसी से आयो भक्तों द्वारा महाकुम्भ के जल का भी वितरण इस दौरान हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।