Major Truck Collision Causes Traffic Jam on Renukoot-Shaktinagar Road तीन ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद लगा जाम, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMajor Truck Collision Causes Traffic Jam on Renukoot-Shaktinagar Road

तीन ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद लगा जाम

Sonbhadra News - रेणुकूट-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार रात तीन ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में वाहनों की लंबी कतार लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर पहाड़ी में जा घुसा। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 19 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
तीन ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद लगा जाम

रेणुकूट। शक्तिनगर से रेणुकूट मार्ग पर शुक्रवार देर रात तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो ट्रक शक्तिनगर से रेणुकूट की तरफ जा रहे थे। ट्रक की टक्कर में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क किनारे पहाड़ी में जा घुसी। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल पाया है। कुछ निजी बसें और छोटी गाड़ियां गलत लेन में जाकर यातायात को और बाधित कर रही हैं। इससे सामने से आने वाली गाड़ियां भी फंस रही हैं। जंगल क्षेत्र में लगे इस जाम में कई यात्री फंसे हुए थे। शक्तिनगर निवासी शेषनाथ अपनी बीमार बेटी से मिलने आजमगढ़ जा रहे थे, जाम में फंस कर वह परेशान दिखें। जाम के चलते सड़क पर धूल और गर्मी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।