ट्रांसफार्मर जला,अंधेरें में सैकड़ों घर
Sonbhadra News - शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर क्षेत्र के निमियाडांड बस्ती में सोमवार तड़के 400 केवी का एनटीपीसी

शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर क्षेत्र के निमियाडांड बस्ती में सोमवार तड़के 400 केवी का एनटीपीसी द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से निमियाडांड की बत्ती गुल हो गयी। भीषण गर्मी व मच्छर के प्रकोप से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। पेयजल समेत अन्य जरूरी कार्य भी ठप हो गये हैं। वृक्षों के नीचे बैठकर लोग किसी तरह दिन गुजार रहे हैं।जानकारी कें मुताबिक निमियाडांड में कुल लगभग 200 घर से अधिक लोग निवासरत है।चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया की एनटीपीसी अधिकारियों कों सूचना दे दिया गया है।फिलहाल मंगलवार कों ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने की बात अधिकारीयों ने कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।