115 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
Sonbhadra News - रेणुकूट में पिपरी पुलिस ने 641 शीशियों में 115 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी कृष्णानंद को गिरफ्तार किया, जो पहले भी अवैध शराब तस्करी में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान अवैध मादक...

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी पुलिस ने सोमवार को तश्करी कर ले जाई जा रही 641 शीशियों में 115 लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। रेनुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम मुर्धवा मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो को रोका गया। वाहन की तलाशी में गोवा ब्रांड की 12 पेटी और मेकडावल ब्रांड की 1 पेटी विदेशी शराब मिली। कुल 641 शीशियों में 115.380 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन से कृष्णानंद को गिरफ्तार किया। वह बभनी थाना क्षेत्र के सागोबाध का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी अवैध शराब तस्करी और अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।