Prime Minister Internship Scheme Round-2 886 Positions Available in Singrauli Apply by March 31 2025 इंटर्नशिप के 886 पदों होगी भर्ती, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPrime Minister Internship Scheme Round-2 886 Positions Available in Singrauli Apply by March 31 2025

इंटर्नशिप के 886 पदों होगी भर्ती

Sonbhadra News - सिंगरौली में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 के तहत 886 पद उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। प्रशिक्षण अवधि में 12 महीने तक 5000 रुपये मासिक और 6000 रुपये एक बार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
इंटर्नशिप के 886 पदों होगी भर्ती

अनपरा/ सिंगरौली। संवाददाता। सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 अंतर्गत 886 पद जिले की विभिन्न औद्दोगिक प्रतिष्ठानों एन.टी.पी.सी. , एन.सी.एल., हिंडाल्को, पावरग्रिड, रिलायंस, टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड में उपलब्ध हैं जिसमें प्रदेश भर के युवा एवं युवतियां कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते है। जिला कलेक्टर कार्यालय के मुताबिक इस योजना अंतर्गत आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई है। अब अभ्यार्थी 31 मार्च 2025 तक अपना आवेदन कर सकते है। योजना अंतर्गत प्रारम्भ में 12 माह तक कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इस अवधि में आवेदकों को प्रतिमाह 5000 रूपये साथ ही साथ एक बार सहयोग राशि रूपये 6000 भी प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के उपरांत योग्यतानुसार उसी कम्पनी में या देश की किसी भी अन्य कम्पनी में स्थायी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 अंतर्गत पंजीयन किये जाने हेतु आवेदक ,आवेदिका को 10 वीं पास डिप्लोमा कोर्स धारक, आई टी आई कोर्स, स्नातक की डिग्री धारक कम्प्पूटर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य होगा। परिवार से यदि कोई सदस्य शासकीय सेवा में हैं या परिवार की आय 8 लाख से अधिक है उक्त स्थिति में आवेदक योजना अंतर्गत अपात्र की श्रेणी में आता है। आवेदक किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पोर्टल अथवा आई टी आई कालेज पचोर वैढन जिला सिंगरौली में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।