Six Injured in Pickup Truck Accident in Babhani Chhattisgarh अनियंत्रित पिकप पलटी, छह घायल, एक गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSix Injured in Pickup Truck Accident in Babhani Chhattisgarh

अनियंत्रित पिकप पलटी, छह घायल, एक गंभीर

Sonbhadra News - बभनी के शीश टोला में शुक्रवार को एक पिकप पलट गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। सभी लोग म्योरपुर के देवरी गांव से छत्तीसगढ़ बिहारपुर में निमंत्रण पर जा रहे थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 28 March 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित पिकप पलटी, छह घायल, एक गंभीर

बभनी। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शीश टोला में शुक्रवार की दोपहर एक पिकप अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे पिकप में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है। पिकप में सवार लोग म्योरपुर के देवरी गांव से छत्तीसगढ़ बिहारपुर छठी के निमंत्रण में जा रहे थे। म्योरपुर के देवरी गांव के बखसरिया टोला से छठी के नियंत्रण में बेटी के घर छत्तीसगढ़ के बिहारपुर एक पिकप में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर पिकप जैसे ही बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला गांव के समीप पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार 60 वर्षीय जयमंती पत्नी छोटे लाल, 40 वर्षीय तारा देवी पत्नी सीताराम, 55 वर्षीय शिवप्रसाद पुत्र हरिप्रसाद, 45 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी शिवप्रसाद, 36 वर्षीय जीरामती, 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र जगरनाथ घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डाक्टरों ने शिवप्रसाद की स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।