Skill Development and Entrepreneurship ITI Duddhi Inspection by Director Rajendra Prasad अपर निदेशक ने दुद्धी आईटीआई का किया निरीक्षण, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSkill Development and Entrepreneurship ITI Duddhi Inspection by Director Rajendra Prasad

अपर निदेशक ने दुद्धी आईटीआई का किया निरीक्षण

Sonbhadra News - दुद्धी में व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अपर निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने आईटीआई का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया, प्रैक्टिकल के लिए दिशा-निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 2 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
अपर निदेशक ने दुद्धी आईटीआई का किया निरीक्षण

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अपर निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को आईटीआई दुद्धी का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान में संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के कार्यशाला, लैब एवं टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटे द्वारा संचाालित आधुनिक वर्कशॉप का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रैक्टिकल का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों को सम्बंधित प्रैक्टिकल के बारे में सुरक्षात्मक एवं प्रयोगात्मक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से सीधा संवाद कर प्रशिक्षार्थियों से उनके प्रशिक्षण, संस्थान स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कैन्टीन का प्रबंध करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया।

इस दौरान संस्थान के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की। वहीं जनपद के विभिन्न उद्यमों में रोजगार परक प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार करने एवं अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, रवीन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।