बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को बीईओ ने बन्द कराया
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में परसासुमाली ग्राम पंचायत में एक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने बंद करा दिया। प्रबन्धक को चेतावनी दी गई कि अगर विद्यालय फिर से खोला गया तो सख्त...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली में गैर मान्यता के चल रहे एक विद्यालय को बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बन्द करा दिया। बीईओ ने विद्यालय संचालित करने वाले प्रबन्धक को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विद्यालय दोबारा संचालित होते मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत परसासुमाली में गैर मान्यता के चल रहे एक स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय गैर मान्यता के कटरैन में चल रहा था। बीईओ ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल विद्यालय को बन्द करा कर बच्चों को घर जाने के लिए निर्देशित किया।
वहीं संचालक को नजदीकी परिषदीय विद्यालय में बच्चों को ले जाकर नामांकन कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।