मिड-डे मील के भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच
Sonbhadra News - विकास खंड कोन में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत 10 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सोशल ऑडिट किया गया। ऑडिटर अशोक द्विवेदी ने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और रसोई व्यवस्था की जांच की। अभिभावकों को...

कोन, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कोन में पीएम पोषण योजना के तहत बुधवार को 10 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सोशल ऑडिट किया गया। सोशल ऑडिटर अशोक द्विवेदी व उनकी टीम ने विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, रसोई की व्यवस्था और पैकेटबंद खाद्य सामग्री की जांच की। निरीक्षण के दौरान द्विवेदी ने रसोइयों को निर्देशित किया कि भोजन की तैयारी और परोसने में पूरी तरह से स्वच्छता का पालन हो। खाद्य सामग्री खुले में न रखी जाए और सभी सामग्री कंटेनरों में बंद करके रखी जाए। साथ ही, अभिभावकों को भी भोजन की गुणवत्ता जांचने और स्वाद परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया। टीम ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कोन का निरीक्षण किया। इसके बाद खेमपुर, कुसुमदहा, पिंडारी, खेतकटवा, केवलिया, गिधिया, घिचोरवा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और रोरवा (उच्च प्राथमिक) विद्यालयों का ऑडिट किया गया। सोशल ऑडिटर अशोक द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने मिड-डे मील योजना की पारदर्शिता, गुणवत्ता और वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सोशल ऑडिट की प्रक्रिया अनिवार्य की है। सोशल ऑडिट के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित की गईं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, अभिभावक, शिक्षक, शंकुल प्रभारी अविनाश कुमार, राहुल कुलश्रेष्ठ, रितेश कुमार, मनीषा जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।