Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam Sparks Outrage and Demands for Action पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में चौतरफा गम और गुस्सा, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTerrorist Attack on Tourists in Pahalgam Sparks Outrage and Demands for Action

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में चौतरफा गम और गुस्सा

Sonbhadra News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से लोग दुखी और गुस्से में हैं। राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्न वर्गों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 24 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में चौतरफा गम और गुस्सा

सोनभद्र, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में गम और गुस्सा है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे जिले में गुस्से की लहर है। राजनीतिक दलों के साथ ही अधिवक्ताओं, खिलाड़ियों, व्यापारियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे कि देश में फिर से इस तरह आतंकी हमला न हो सके। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नंदलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निर्दोश हिंदुओं की आतंकवादियों की तरफ से किए गए निर्मम हत्या करने पर बुधवार को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा की हिंदुओं से जाति पूछकर की गई हत्याएं भारतीय राजनीति के लिए कलंक है। उन्होंने मांग की इन आतंकवादियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। इस मौके पर जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंभू नारायण सिंह, अनूप तिवारी, कमलेश चौबे, प्रसन्न पटेल, रामनिवास तोमर बृजेश श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अतुल पांडेय, राम गति चौहान, कैलाश तिवारी, राजन पांडेय, लव कुश आदि रहे।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा व विन्ध्य कन्या पीजी कालेज की छात्राएं व स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर रैली निकाली। घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। सरकार से पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। कालेज की प्राचार्य डा.अंजली विक्रम सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देना होगा अन्यथा इसी तरह बेकसूरों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा है। कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए और पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत ही दुखद हैं और सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए। एक राष्ट्र एक चुनाव की जिला संयोजिका डा. रचना तिवारी ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। कहा कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान घटना को लेकर स्वर्ण जयंती चौक पर काली पट्टी बांधकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी डा. अजय कुमार सिंह, डा. कैलाश नाथ, डा. मालती, डा. अरुणेन्द्र, गुड़िया त्रिपाठी, सरोज केशरी, विनीता, कीर्ति, पंकज, अनीश आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।