घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Sonbhadra News - बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में शनिवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से 32 वर्षीय अफजल खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले जाते...

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चपकी गांव में आईटीआई कालेज के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक से अपने घर जा रहा था। बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी 32 वर्षीय अफजल खान पुत्र बदरुद्दोजा खान बभनी से शनिवार की देर शाम अपने घर चपकी जा रही थे। चपकी आईटीआई विद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलावस्था में इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी बभनी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त घायल युवक की रास्ते में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।