Tragic Accident Coal Truck Overturns Driver Dies in Suryapur कोयला ले जा रहा ट्रक पलटा,ड्राइवर की मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident Coal Truck Overturns Driver Dies in Suryapur

कोयला ले जा रहा ट्रक पलटा,ड्राइवर की मौत

Sonbhadra News - अनपरा के दुल्लापाथर में मंगलवार रात एक ट्रक पलट गया, जिससे चालक इमरान की कोयले में दबकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने कोयला हटवाकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इमरान, जो परिवार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 21 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
कोयला ले जा  रहा ट्रक पलटा,ड्राइवर की मौत

अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार देर रात्रि में सिंगरौली से कोयला लेकर जा रहा अचानक पलट जाने से ट्रक चालक की कोयले में दब कर दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना सिंगरौली-औड़ी के बीच दुल्लापाथर के निकट की बतायी गयी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात्रि में जेसीबी बुलाकर किसी प्रकार कोयला हटवाया और शव को बाहर निकाल कर संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाली एसपी वर्मा के मुताबिक रात्रि में लगभग 11 बजे कोयला लदे ट्रक के दुल्लापाथर में हाइवे -39 पर पलटने की सूचना मिली थी।

चालक का कोई पता नही था। आशंकावश कोयला हटवाया गया तो चालक इमरान पुत्र राजू उम्र 32 वर्ष उसमें दबा हुआ मिला। मृतक गजेड़ी थाना गोविंदगढ़ राजस्थान का बताया गया है उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इमरान के परिजनों के मुताबिक उसके दो भाई जो ट्क ड्राइवरी करते थे पहले ही दुर्घटना में मौत का शिकार हो चुके है। इमरान ही पूरे परिवार का फिलहाल भरण पोषण कर रहा था जिसकी भी कल रात दुर्घटना में मौत हो गयी। ट्रक पलटने के दौरान उसकी चपेट में आकर बिजली के चार खम्भे भी टूट गये और उसके तार भी क्षतिग्रस्त हो गये। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि दुल्लापाथर की लाइन काटकर फिलहाल रात्रि में अन्य जगह बिजली बहाल कर दी गयी। पोल और तार बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद ट्रांसफार्मर की भी जांच होगी कि कहीं भारी जर्क से उसे तो नुकसान नही पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।