अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव के घिवही गेट के पास

सोनभद्र, संवाददाता। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव के घिवही गेट के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव घिवही रेलवे गेट के पास के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार 27 वर्षीय शशिकांत पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद यादव, निवासी भिषुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि 19 वर्षीय नीरज यादव पुत्र संजय यादव व 19 विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासीगण भिषुर गंभीर रुप घायल हो गए। बाइक सवार विंढमगंज क्षेत्र के हरना कछार गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना होते ही सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लग गया था। जिसके चलते दोनों तरफ से यातायात बाधित हो गया था। मृतक शशिकांत यादव की अभी 20 अप्रैल को ही विण्ढमगंज क्षेत्र के ही पकरी गांव में शादी हुई थी। सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया। घायल दोनों युवकों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर जानकारी होते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अभी बीस दिन पहले जिस घर में खुशियों की शहनाई बज रही थी आज वहां मातम पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।