Villagers Protest for Replacement of Faulty Transformer in Sonbarsa Dalit Bastion खराब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers Protest for Replacement of Faulty Transformer in Sonbarsa Dalit Bastion

खराब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News - नगवां ब्लाक के सरईगाढ़ गांव के सोनबरसा दलित बस्ती के ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने से ट्रांसफार्मर खराब है, लेकिन बिजली विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 12 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
 खराब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर नगवां ब्लाक के सरईगाढ़ गांव के सोनबरसा दलित बस्ती के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। तीन माह से खराब पडे़ ट्रांसफार्मर को न बदलने जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ के राजस्व गांव सोनबरसा हरिजन बस्ती में करीब तीन महीने से 25 केवी का दो ट्रांसफार्मर जल गया है, जो अभी तक नहीं बदला गया। ग्रामीण अजय कुमार भारती, सुनील कुमार भारती, निरंजन भारती आदि ने बताया कि हमारे दलित बस्ती में करीब तीन महीने से पच्चीस केबी का दो ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसकी शिकायत बिजली विभाग के शिकायत नम्बर पर तीन महीने से दर्ज किया गया है, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। हम सब अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। आक्रोशित ग्रामीणों लक्ष्मण भारती, नन्दलाल भारती, दलगंजन यादव, अनिल कुमार यादव, कन्हैयालाल यादव, कृपा यादव ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे सब स्टेशन दुबेपुर का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस सन्दर्भ में क्षेत्र के जेई से सेलफोन पर बात करने पर बात नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।