बलरामपुर : डीसीएम की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत
बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग गैसड़ीडीह स्थित मजार के निकट रविवार रात आठ बजे डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम...

बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग गैसड़ीडीह स्थित मजार के निकट रविवार रात आठ बजे डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
मुस्ताक अहमद ने तहरीर देकर बताया कि कोतवाली पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम मधवानगर निवासी मुबारक (22) पुत्र अब्दुल्ला व उनका भतीजा खुर्शीद पुत्र स्वर्गीय रईस बाइक से तुलसीपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे। लौटते समय रास्ते में गैसड़ीडीह के निकट डीसीएम ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक राजमणि शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।