Bulandshahr : Shiv Sena candidate Guddu Pandit nomination cancelled he says Raju Bhaiya can kill me बुलंदशहर: गुड्डू पंडित का नामांकन रद्द, बोले- राजू भैया करा सकते हैं मेरी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBulandshahr : Shiv Sena candidate Guddu Pandit nomination cancelled he says Raju Bhaiya can kill me

बुलंदशहर: गुड्डू पंडित का नामांकन रद्द, बोले- राजू भैया करा सकते हैं मेरी हत्या

बुलंदशहर में चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पूर्व विधायक और बाहुबली गुड्डू पंडित समेत 9 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। गुड्डू पंडित ने इसी महीने सपा की...

Shivendra Singh लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 25 Jan 2022 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर: गुड्डू पंडित का नामांकन रद्द, बोले- राजू भैया करा सकते हैं मेरी हत्या

बुलंदशहर में चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पूर्व विधायक और बाहुबली गुड्डू पंडित समेत 9 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। गुड्डू पंडित ने इसी महीने सपा की सदस्यता गहण की थी। लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने शिवसेना से नामांकन किया था। नामांकन निरस्त की पुष्टि भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी है।

इसके बाद गुड्डू पंडित ने कल्याण सिंह के बेटे और एटा से सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। गुड्डू पंडित ने आरोप लगाया है कि एटा सांसद राजू भैया के कहने पर ही प्रशासन ने उनका नामांकन पत्र निरस्त किया है। वो दो बार के विधायक और एक बार के लोकसभा प्रत्याशी रहे हैं।

बता दें कि पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित शिवसेना के टिकट पर डिबाई से चुनाव मैदान में उतरे थे। गुड्डू पंडित ने बीती 21 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि उनका फॉर्म-बी संलग्न नहीं दिया जिसके कारण नामांकन रद्द कर दिया गया। इनके अलावा डिबाई से निर्दलीय सतपाल सिंह, मलखान सिंह, कलियान, चरन सिंह, चंद्रभान, नरेश कुमार और शिकारपुर से आइएनसी के लक्ष्मीकांत गिरी, बुलंदशहर से ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट के तारीक खान का भी नामांकन निरस्त किया गया है।

10 साल रहे विधायक गुड्डू पंडित
आपको बता दें कि गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा सीट से लगातार 10 साल विधायक रहे। उन्होंने साल 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और 15,704 वोटों से जीत हासिल की थी। गुड्डू पंडित ने 2012 विधानसभा चुनाव में लड़ा और यह चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था, इस विधानसभा चुनाव में गुड्डू पंडित को कुल 3,597 वोटों से जीत हासिल हुई।