fighting in deoria de to dispute during fireworks on diwali air firing stone throwing from both sides woman injured आतिशबाजी को लेकर देवरिया में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्‍थर, हवाई फायरिंग , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fighting in deoria de to dispute during fireworks on diwali air firing stone throwing from both sides woman injured

आतिशबाजी को लेकर देवरिया में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्‍थर, हवाई फायरिंग

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में पटाखा जलाने के विवाद में दो पक्षों में शुक्रवार की सुबह जमकर मारपीट हुई । दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले । इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , देवरिया Fri, 5 Nov 2021 04:38 PM
share Share
Follow Us on
आतिशबाजी को लेकर देवरिया में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्‍थर, हवाई फायरिंग

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में पटाखा जलाने के विवाद में दो पक्षों में शुक्रवार की सुबह जमकर मारपीट हुई । दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले । इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

भलुअनी थाना क्षेत्र के चकजीवन मठिया गांव के रहने वाले उमेश यादव का पड़ोसी से विवाद चलता है । गुरुवार की रात पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पड़ोसियों ने  दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर  मामला शांत कराया। शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चले । वहीं एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग की । इस घटना में उमेश की पत्नी संजू यादव(35) गंभीर रूप से घायल हो गई ।

परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य पर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि पटाखा जलाने के विवाद में दो पाट्टीदारों के बीच मारपीट हुई है । फायरिंग के बारे में जानकारी नहीं है।