You can celebrate New Year at these five tourist destinations near Noida-Ghaziabad Mussoorie Nainital Lansdowne Manali Dalhousie नोएडा-गाजियाबाद के पास मौजूद इन पांच टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर मना सकते हैं नए साल का जश्न, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYou can celebrate New Year at these five tourist destinations near Noida-Ghaziabad Mussoorie Nainital Lansdowne Manali Dalhousie

नोएडा-गाजियाबाद के पास मौजूद इन पांच टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर मना सकते हैं नए साल का जश्न

अगर आप किसी खास जगह पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो आप नोएडा-गाजियाबाद के पास मौजूद इन पांच जगहों में से कहीं भी जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। ये जगह आपको रोमांच से भर देगी।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, गाजियाबादThu, 29 Dec 2022 03:02 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा-गाजियाबाद के पास मौजूद इन पांच टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर मना सकते हैं नए साल का जश्न

न्यू ईयर वीकेंड शुरू हो रहा है और अगर आप नया साल घर पर नहीं बल्कि किसी रोमांचक जगह पर मनाना चाहते हैं तो बिलकुल सही समय है। बैग उठाइये और निकल जाइए अपना नया साल किसी ऐसी जगह पर मनाने के लिए जो आपके नए साल के जश्न को दोगुना कर देगी। अगर आप एडवेंचर लवर हैं और किसी खास जगह पर नया साल मनाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी कुछ जगह बता रहे हैं जहां इस वक्त मौसम बेहद सुहाना और खुशनुमा है। अगर आप गाजियाबाद या नोएडा में रहते हैं तो इन पांच जगहों पर आप नए साल का जश्न मना सकते हैं।

मसूरी

मसूरी उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। मसूरी गाजियाबाद से 270 किमी की दूरी पर स्थित सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। हिमालय की शिवालिक श्रृंखला और दून घाटी से सटे मसूरी को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है। समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर साल भर ठंड रहती है और सर्दी में यहां बर्फ भी पड़ती है।

नैनीताल

नैनीताल उत्तराखंड में कुमाऊं पर्वतमाला की तलहटी में स्थित आकर्षक हिल स्टेशन है। देहरादून और दिल्ली के करीब स्थित यह उत्तर भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला हिल स्टेशन है। नैनीताल दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए सबसे पॉपुलर वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

लैंसडाउन

लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित छोटा सा पहाड़ी शहर है जो दिल्ली से 258 किमी की दूरी पर है। ओक और देवदार के जंगल से भरा यह हिल स्टेशन कैजुअल हाइकर्स और एनसीआर से वीकेंड पर जाने वालों के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। इस शहर की खोज अंग्रेजों ने की थी और इसका नाम भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लैंसडाउन के नाम पर रखा गया था। 

मनाली

हिमाचल के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली पीर पंजाल और धौलाधार पर्वत श्रृंखला के सबसे शानदार व्यू देखने को मिलता है जो साल के अधिकांश हिस्सों में बर्फ से ढका रहता है।

कोविड-19 महामारी के बाद मनाली वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन गई थी। यहां आपको अच्छे कैफे, वाईफाई, रेस्टोरेंट और दुकाने मिलेंगी। यहां ऐसे कई होमस्टे और हॉस्टल हैं जो आपको लंबे समय के लिए भी घर देते हैं।

डलहौजी

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां से धौलाधार  पर्वत श्रृंखला की बर्फ से ढकी चोटियों के नजारे दिखाई देते हैं। डलहौजी घने जंगलों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यह विशेष रूप से हनीमून पर आए कपल्स और फैमिली हॉलिडे के लिए प्रसिद्ध है।