50 दिन बाद भी प्रधान के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
Sultanpur News - - ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान की तरफ से कराए गए कार्यो की हुई थी जांच, 50 दिन बाद भी प्रधान के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

धनपतगंज। ब्लॉक के भरसड़ा गांव में बिना कार्य कराए प्रधान और सेक्रेटरी ने भुगतान करा लिया था। शिकायत मिलने पर डीपीआरओ ने जांच कराई। इसमें गोलमाल की पुष्टि हुई, साथ ही दोषी पाए गए प्रधान और सेक्रेटरी को समयबद्ध नोटिस जारी की गई। समय बीतने के बाद भी दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
भरसड़ा गांव के प्रधान शिव गोपाल व सेक्रेटरी राजेश गौतम ने कागजों में पक्की सड़क से रामकरन के घर तक इंटरलाकिंग और सड़क का निर्माण कराना दर्शा कर 3 लाख 53 हजार चार सौ इक्यावन रुपये का बिल भुगतान करा लिया था। 17 फरवरी को घटी इस घटना की खबर सोशल मीडिया वायरल हुई। गोलमाल की जानकारी होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल गांव पहुंचकर प्रधान की तरफ से कराए गए कार्य की जांच करने भड़सरा गांव पहुंच गए। आकस्मिक निरीक्षण में मौके कार्य होना नहीं पाया गया। इस पर डीपीआरओ ने भुगतान की स्थिति को जाना। पता चला कि इस कार्य के नाम पर 353491 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
जांच में पाया गया कि इस गोलमाल में प्रधान के साथ सेक्रेटरी शामिल रहे। धन धनराशि के गबन की पुष्टि होने पर उन्होंने प्रधान और सेक्रेटरी को पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1)6 के तहत नोटिस जारी की गई थी। इसमें 28 फरवरी तक कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर दोनों से डीपीआरओ ने जबाव मांगा। इसमें दोनों को कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन 15 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी जांच में दोनों ने न तो जवाब दिया। विभाग की तरफ से भी दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही। इस संबंध में बात करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने गोलमाल की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि तय समय सीमा से अधिक 50 दिन बीत चुकें हैं, अभी प्रधान और सेक्रेटरी ने कोई जवाब नहीं दिया है। जल्द की नियमानुसार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।