Daughter Attacked While Trying to Save Father from Drunken Son s Murder in Sultanpur बेटे ने पिता को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDaughter Attacked While Trying to Save Father from Drunken Son s Murder in Sultanpur

बेटे ने पिता को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला

Sultanpur News - पिता को बचाने दौड़ी बहन को भी पीटा, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में सुलतानपुर/भदैया-संवाददाता देहात

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 19 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
बेटे ने पिता को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला

पिता को बचाने दौड़ी बहन को भी पीटा, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में सुलतानपुर/भदैया-संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के केनौरा गांव में रविवार की देर रात शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी। पिता को बचाने दौड़ी बहन पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। दिलदहला देने वाली घटना से गांव मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार केनौरा गांव निवासी हृदयलाल वर्मा (55) के एक बेटा श्रवण कुमार और चार बेटियां हैं।

बताया जाता है कि बेटा श्रवण कुमार नशे का आदी है। अक्सर शराब पीकर वह घर पहुंचकर परिजनों को परेशान करता था। रविवार की रात करीब 9:00 बजे नशे की हालत में श्रवण घर पहुंचा तो पिता ने उसे खरी खोटी सुनाई। यह बात उसे नागवार गुजरी और वह पिता हृदयलाल पर हमला बोल दिया। ईंट से ताबड़तोड़ सिर, मुंह एवं शरीर के अन्य जगह पर प्रहार किया। चीख पुकार सुनकर मां और बहन घर के अंदर बाहर निकली और बचाने की कोशिश की। उसने बहन को भी जमकर मारा पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी सनकी युवक पिता पर हमला करता रहा। पुलिस उसे पकड़ने की हिम्मत तक नहीं जुटा सकी और पुलिस बुलाई गई तो उसे दबोचा गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली देहात प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की विधिक करवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।