Devotees Embrace Krishna s Teachings at Bhakti Katha in Sultanpur सुलतानपुर-जगत के कण-कण में व्याप्त हैं भगवान : पं बालकृष्ण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDevotees Embrace Krishna s Teachings at Bhakti Katha in Sultanpur

सुलतानपुर-जगत के कण-कण में व्याप्त हैं भगवान : पं बालकृष्ण

Sultanpur News - सुलतानपुर के केशवपुर गांव में चल रही श्रीमदभागवत कथा में भगवताचार्य पं बालकृष्ण दास ने बताया कि संकट में ओम नमो वासुदेवाय का भजन करने से भगवान श्रीकृष्ण सभी कष्टों का हरण करते हैं। उन्होंने गृहस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 25 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-जगत के कण-कण में व्याप्त हैं भगवान : पं बालकृष्ण

सुलतानपुर, संवाददाता। विपत्ति मे पड़ा हुआ जीव अगर प्रेमपूर्वक ओम नमो वासुदेवाय का भजन करता है, उनके स्वरूप को अपने चिंतन मे शामिल करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण उस जीव के सभी कष्ट का हरण करते हैं। यह बातें लम्भुआ के केशवपुर गांव में चल रही संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के विश्राम दिवस में बृन्दावन से पधारे भगवताचार्य पं बालकृष्ण दास ने कही। पं बालकृष्ण ने आगे कहा की गृहस्थ जीवन मे जीने का दो सूत्र है जिसे हर व्यक्ति को धारण करना चाहिए। पहला सुख दुख जो भी मिले उसे भगवान का प्रशाद समझकर ग्रहण करें और ह्रदय में कृष्ण और राधारानी को हमेशा मन मंदिर मे बसाकार भजन करें।

दूसरा माया के असाक्त न होकर हमेशा संत सेवा और कृष्ण सेवा मे रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। महाराज जी के साथ आई वादक मण्डली के भजनो और भगवान स्वरूप झांकी को देख भागवत प्रेमी मन्त्रमुग्ध होकर झूमते रहे। इस दौरान मुख्य रूप से आयोजक प्रदीप कुमार तिवारी, डॉ सत्य प्रकाश पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र तिवारी, आस्था पाण्डेय, अनय पाण्डेय समेत बड़ी संख्या मे भागवत भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।