Fire in Pal Nagar Market Destroys Goods Worth One Lakh आग से दुकान में हजारों का नुकसान , Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFire in Pal Nagar Market Destroys Goods Worth One Lakh

आग से दुकान में हजारों का नुकसान

Sultanpur News - जयसिंहपुर,संवाददाता आग से दुकान में हजारों का नुकसान, नगदी भी जली आग से दुकान में हजारों का नुकसान, नगदी भी जली आग से दुकान में हजारों का नुकसान, नगदी

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
आग से दुकान में हजारों का नुकसान

जयसिंहपुर,संवाददाता फोटो नं. 3- पालनगर बाजार में दुकान में आग लगने से जला सामान

शनिवार को पाल नगर बाजार में आग लगने से दुकान में रखे हजारों कीमत के सामान जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से बीस हजार की नगदी भी जल गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर बगियागांव निवासी नन्दलाल की पाल नगर बाजार में कास्मेटिक और श्रृंगार के सामान की दुकान है। शुक्रवार को वे दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह करीब दस बजे अचानक दुकान से धुंआ उठने लगा। जिसके बाद लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक दुकान के अंदर रखी चूड़ी और आर्टिफिशियल गहने जल गए। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी। पीड़ित के मुताबिक दुकान में रखे बीस हज़ार रुपये नगद और मोबाइल फ़ोन और अन्य सामान समेत करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।