Woman Robbed by Gang of Thieves in Tempo on Ayodhya-Prayagraj Highway टप्पेबाज महिलाओं ने उडाए नकदी व हजारों के जेवरात, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWoman Robbed by Gang of Thieves in Tempo on Ayodhya-Prayagraj Highway

टप्पेबाज महिलाओं ने उडाए नकदी व हजारों के जेवरात

Sultanpur News - सुलतानपुर जाने के लिए कूरेभार से कस्बे में बेटे के साथ टैंपो में बैठी थी महिला टप्पेबाज महिलाओं ने उडाए नकदी व हजारों के जेवरातटप्पेबाज महिलाओं ने उड

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
टप्पेबाज महिलाओं ने उडाए नकदी व हजारों के जेवरात

सुलतानपुर जाने के लिए कूरेभार से कस्बे में बेटे के साथ टैंपो में बैठी थी महिला पीड़िता की तहरीर पर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, चालक की भूमिका संदिग्ध

कूरेभार, संवाददाता

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित कूरेभार कस्बे में टप्पेबाज महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार को कस्बे में बेटे के साथ टैंपो पर सवार हुई एक महिला की बैग से हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया गया। सुलतानपुर पहुंचने पर महिला को टप्पेबाजी की जानकारी हुई तो वह दंग रह गई। मामले कीशिकायत कूरेभार पुलिस को देकर पीड़िता ने कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

अयोध्या जिले की हैदरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत खरगापुर गांव निवासी सुमन तिवारी पत्नी सतीश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी। कूरेभार कस्बे में अपने बेटे विनय तिवारी के साथ एक टैंपो पर सवार हुई, तभी चार अन्य महिलाएं एक साथ पहुंची और टैंपो में बैठ गईं। पीडिता का कहना है कि चालक ने उसके बेटे को जबरन आगे अपने पास बैठा लिया। उक्त चारों महिलाएं रास्ते भर संदिग्ध क्रियाकलाप करती रहीं। कटका बाजार में चारों महिलाएं उतर गईं। पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपना बैग देखा तो उसमें रखी 15 हजार रूपये की नकदी व करीब एक लाख रूपये के कीमती सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़िता ने कूरेभार थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

टप्पेबाजी पर शिकंजा कसना चुनौती : टैक्सी वाहन चालकों की मानें तो उक्त महिलाएं काफी दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। कई चालक उन्हें अपने वाहनों में बैठने तक नहीं देते हैं। अब नवागत थानेदार रवींद्र कुमार सिंह को टप्पेबाज महिलाओं की शिनाख्त करना और उन पर शिकंजा कसना किसी चुनौती से कम नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।