Agra Victim Threatened to Compromise in Attempted Murder Case आरोपियों के पक्ष में गवाही और समझौता को बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Victim Threatened to Compromise in Attempted Murder Case

आरोपियों के पक्ष में गवाही और समझौता को बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

Agra News - आगरा में हत्या के प्रयास के मामले में पीड़ित को आरोपी भाईयों के पक्ष में गवाही देने के लिए धमकाया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेज दिया। पीड़ित ने समझौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 12 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
आरोपियों के पक्ष में गवाही और समझौता को बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

आगरा। हत्या के प्रयास के मुकदमे में आरोपी भाईयों के पक्ष में गवाही देने के लिए सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीड़ित को धमकाकर समझौता करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान किया। सचिन निवासी सेक्टर 14 आवास विकास ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी 2024 को आरोपी सोनू और रंजीत ने करकुंज चौराहे के पास गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। वह अभी भी जेल में बंद है। उक्त मुकदमे में शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की गवाही होनी थी। उससे पहले रंजीत का भाई उनके कार्यालय आया। आरोपियों के पक्ष में गवाही देने और समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।