Mother Dies Due to Excessive Bleeding After Delivery Family Blames Nurse for Negligence बेटे को जन्म दे दुनिया छोड़ चली मां , Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMother Dies Due to Excessive Bleeding After Delivery Family Blames Nurse for Negligence

बेटे को जन्म दे दुनिया छोड़ चली मां

Sultanpur News - भदैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तस्राव से हुई प्रसूता की मौतभदैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तस्राव से हुई प्रसूता की मौतभदैंया सामुद

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
बेटे को जन्म दे दुनिया छोड़ चली मां

भदैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तस्राव से हुई प्रसूता की मौत परिवारीजनों ने महिला नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

भदैंया, संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया में शनिवार की सुबह बेटे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत खराब हो गई। अत्यधिक रक्तस्राव होने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने सीएचसी की एक एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कुछमुछ मल्हौटी निवासी गर्भवती सुनीला (30) पत्नी शिवनाथ को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा उठी। शनिवार की भोर में परिवारीजन एंबुलेंस बुलाकर गर्भवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया पहुंचे। सुबह करीब 9 बजे से प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया। बताया जाता है कि इसके बाद प्रसूता को रक्तस्राव शुरू हुआ तो सामान्य नहीं हुआ, हालात ज्यादा बिगड़ने लगी तो सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।

एंबुलेंस के इंतजार में बिगड़ती गई तबियत : सीएचसी अधीक्षक डा.आरपी सिंह ने बताया कि रक्तस्राव अधिक होने लगा था। हालत नाजुक देखकर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परंतु एंलबुलेंस देरी से पहुंची। जिसकी वजह से महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई हैं।

इनसेट

स्तनपान क़ो तड़प रहा नवजात

भदैंया। बेटे को जन्म देकर दुनिया छोड़ गई प्रसूता सुनीला देवी की एक दो वर्षीया बेटी है। शनिवार की भोर में जब परिवारीजन सुनीता को अस्पताल ले जा रहे थे तो वह भी साथ जाने के लिए जिद पर अड़ी थी। सुबह से ही वह मां को खोजती फिर रही है। दोपहर बाद शव ले जाया गया तो वह मां को पुकारने लगी। अब उसे क्या पता कि उसकी मां हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं। वहीं, नवजात मां का स्तनपान करने के लिए तड़प रहा है। गांव में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।