अग्निशमन सेवा दिवस मना, निकाली जागरूकता रैली
Sultanpur News - सुलतानपुर में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली निकालकर जागरूकता फैलाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर...

सुलतानपुर, संवाददाता। नगर स्थित अग्निशमन केन्द्र पर सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। फायर कर्मियों की ओर सेवा दिवस के जागरुकता को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने रैली निकालकर फ्लैग लगाया। कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल वर्ष 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफेन नाम मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। जहाज में विस्फोटक पदार्थ एवं युद्ध उपकरण से भरे हुए थे। आग बुझाने के दौरान विस्फोट हो गया। जिसमें 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। दायित्वों के प्रति हम सभी को जागरूक होना चाहिए। मुम्बई बंदरगाह के शहीदों को अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके एफएसएसओ गिरवर प्रसाद, रमेश पाण्डेय, रमाकांत, सत्य प्रकाश सिंह, प्रभाव शाह, रविशंकर पटेल, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।