मोतिगरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर तमंचे के साथ गिरफ्तार
Sultanpur News - गोसाईगंज पुलिस ने वांछित हिस्ट्रीशीटर अंकित मिश्रा को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अंकित पहले से कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा...

गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज पुलिस ने गुरुवार को वांछित हिस्ट्रीशीटर अंकित मिश्रा को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मोतिगरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
पांच अप्रैल को अंकित मिश्रा और उसके साथी मान सिंह ने गंगा लॉ कॉलेज के पास पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस मामले में मान सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका था, जबकि अंकित मिश्रा फरार चल रहा था। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ नानेमऊ निवासी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि घटना के वक्त उसके पास भी अवैध तमंचा था और मौका मिलने पर वह भी पुलिस पर फायर करता। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अंकित के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।