Government Ration Shopkeepers Coerce Purchases Threaten Cardholders with Ration Denial सुलतानपुर: कोटेदार कार्डधारकों पर बना रहे खरीदारी का दबाव, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGovernment Ration Shopkeepers Coerce Purchases Threaten Cardholders with Ration Denial

सुलतानपुर: कोटेदार कार्डधारकों पर बना रहे खरीदारी का दबाव

Sultanpur News - भदैंया में सरकारी राशन की दुकानों के कोटेदार चायपत्ती, सर्फ, साबुन जैसी दैनिक वस्तुओं की खरीदारी का दबाव बना रहे हैं। खरीदारी न करने पर राशन से वंचित करने की धमकी दी जा रही है। पूर्ति निरीक्षक ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: कोटेदार कार्डधारकों पर बना रहे खरीदारी का दबाव

भदैंया। सरकारी राशन की दुकानों के कोटेदार जबरन चायपत्ती, सर्फ, साबुन एवं अन्य दैनिक वस्तुएं खरीदारी का दबाव बना रहे हैं। इन वस्तुओं की खरीदारी न करने पर कार्डधारकों को राशन से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं। भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा है। वहीं, पूर्ति निरीक्षक लम्भुआ ने कहा कि यदि कोई कोटेदार कार्डधारकों पर दबाव बनाएगा तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी राशन वितरण की दुकानों पर से 35 तरह के सामान विक्रय करने की सुविधा दी गई थी। इसमें चाय की पत्ती, सर्फ, साबुन, पेस्ट आदि शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य उपयोगी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी वस्तुओं की बिक्री उचित दर दुकानों के माध्यम से किए जाने की अनुमति है। वस्तुओं की बिक्री की अनुमति प्रदान करने का उद्देश्य उचित दर विक्रेताओं की आय में वृद्धि करना था। मगर, कई कोटेदारों ने लाभार्थी की इच्छा के विरुद्ध जबरन राशन के साथ सामान की बिक्री शुरू कर दी। इस प्रकार की शिकायतें भदैंया ब्लॉक के कई गांवों से मिल रही हैं। अधिकांश कोटेदार कार्डधारकों को इन वस्तुओं की खरीदारी न करने पर राशन न दिए जाने की धमकी दे रही है। ऐसे में राशन से वंचित होने की डर से लोग मजबूरी में खरीदारी को बेबस हैं। आशुतोष सिंह, पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि किसी भी उचित दर विक्रेता के विरुद्ध अतिरिक्त वस्तुओं को दबाव बनाकर विक्रय करने की शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिन लाभार्थियों की इच्छा हो खरीदें, अन्यथा अपना राशन लेकर जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।