Inauguration of Computer and Visitor Rooms at Motigarpur Police Station Enhances Modern Policing सुलतानपुर: थाना परिसर में कंप्यूटर व आगंतुक कक्ष का लोकार्पण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsInauguration of Computer and Visitor Rooms at Motigarpur Police Station Enhances Modern Policing

सुलतानपुर: थाना परिसर में कंप्यूटर व आगंतुक कक्ष का लोकार्पण

Sultanpur News - मोतिगरपुर थाना परिसर में कंप्यूटर एवं आगंतुक कक्ष का उद्घाटन सीओ आशुतोष कुमार ने किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के प्रयास से ये कक्ष तैयार किए गए हैं। सीओ ने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 9 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: थाना परिसर में कंप्यूटर व आगंतुक कक्ष का लोकार्पण

मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना मोतिगरपुर परिसर में सुसज्जित कंप्यूटर एवं आगंतुक कक्ष का मंगलवार शाम को सीओ जयसिंहपुर आशुतोष कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह दोनों कक्ष थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के प्रयास से सुसज्जित एवं व्यवस्थित रूप से तैयार किया गया है। सीओ ने थाना परिसर को आधुनिक स्वरूप में ढालने की दिशा में किए गए इस प्रयास की सराहना की। कहा,इस तरह के कार्यों से न केवल पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, बल्कि आमजन को भी थाना परिसर में सुविधा व सकारात्मक माहौल का अनुभव होगा। डिजिटल युग में कंप्यूटर कक्ष की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे कार्यालय कार्यों में पारदर्शिता, गति और कुशलता आएगी। वहीं आगंतुक कक्ष में आने वाले फरियादियों को बैठने व संवाद के लिए एक सम्मानजनक वातावरण मिलेगा।

कार्यक्रम के बाद सीओ उप निरीक्षक व आरक्षी व पीआबी कर्मेंकर्मिों मीटिंग कर क्षेत्र मे शान्ति व कानून व्यवस्था सुदृढ करने हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षक भूवाली प्रसाद, बुद्धिलाल, आदर्श सिंह, राधेश्याम, कांस्टेबल राघव सिंह, सुनील यादव, अजीम सैफी मुकुंद मिश्रा, सौरभ मिश्रा, विराट, प्रभात पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।