राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 46 हजार वाद
Sultanpur News - सुलतानपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 46,049 मामलों का निस्तारण किया गया। विभिन्न न्यायाधीशों ने वैवाहिक वादों, बैंक वसूली और मोटर दुर्घटना दावा मामलों का सफल समाधान...

सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। लोक अदालत में बड़ी संख्या में बैंक आदि विवादों के साथ कुल 46 हजार 49 मामलों का निस्तारण हुआ। लोक अदालत में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश हीरालाल, अंकिता शुक्ला व शालिनी सागर ने 138 वैवाहिक वादों तथा प्री लिटिगेशन के सात मामलों को सुलह समझौता से निस्तारित कराया। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने 28 मामलों को निस्तारित कराया। अपर जिला जजों ने कुल 1653 प्री लिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया। जिसमें बैंकों के ऋण सम्बन्धी वादों में 15 करोड़ 48 लाख 22 हजार 662 रूपए का समझौता किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने 4014, शुभम वर्मा ने 591, मुक्ता त्यागी ने 465, मयूरेश श्रीवास्तव ने 453 मामलों का निपटारा किया। अन्य अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण किया। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष राम लखन सिंह चंद्रौल ने 21 मामलों में 14 लाख 73 हजार 741 रूपए के लेनदेन का समझौता कराया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत पीठासीन अधिकारियों ने 16 हजार 147 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों ने 20,718 मामलों को निस्तारित कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।