नगर पंचायत में यात्री शेड बनवाए जाने की मांग
Sultanpur News - लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में डकाही और बेदूपारा बाईपास पर यात्री बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को धूप में खड़ा होना पड़ता है। यात्री शेड और पानी की व्यवस्था न होने से महिलाओं और बुजुर्गों को...

लंभुआ, संवाददाता लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित डकाही तथा बेदूपारा बाईपास पर रोजाना सैकड़ों यात्री रोडवेज की बसों को पकड़ने के लिए खड़े रहते हैं। दोनों बाईपास पर यात्री शेड का निर्माण न होने के कारण काफी देर देर तक यात्रियों को कड़ी धूप में रोडवेज बसों का इंतजार करना पड़ता है। वहां पर पानी पीने के लिए एक हैंड पंप की भी व्यवस्था नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों को होती है। यह लोग भी धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं।
बाईपास पर कुछ दिन पहले मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था देखी गई थी, समय में वह भी नहीं दिखाई दे रही है। जिसके कारण सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को तत्काल दोनों बाईपास पर यात्री शेड का निर्माण कराना चाहिए। यात्री शेड का निर्माण हो जाने से कम से कम यात्री धूप से बचेंगे और बिना परेशान हुए अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकेंगे। सभासद राजेंद्र यादव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही यात्री शेड के निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा गया था, एनएचआई की परमीशन के बाद ही यात्री शेड का निर्माण कराया जा सकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने कहा कि हमें भी यात्रियों की चिंता है, शीघ्र इस पर विचार कर यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।