Traffic Jam Caused by Truck Breakdown on Ayodhya-Prayagraj Highway सुलतानपुर: बिगड़ा ट्रक, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बिलबिलाए यात्री, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTraffic Jam Caused by Truck Breakdown on Ayodhya-Prayagraj Highway

सुलतानपुर: बिगड़ा ट्रक, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बिलबिलाए यात्री

Sultanpur News - कटका बाजार में ट्रक खराब होने से डेढ़ घण्टा लगा जाम सुलतनपुर,संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: बिगड़ा ट्रक, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बिलबिलाए यात्री

कटका बाजार में ट्रक खराब होने से डेढ़ घण्टा लगा जाम सुलतनपुर,संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर मायंग मोड़ पर शुक्रवार की सुबह कटका बाजार में गिट्टी लदा ट्रक खराब हो गया, जिससे हाईवे सहित मायंग रोड पर लंबा जाम लग गया। ट्रक के खराब हो जाने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे कटका मायंग मोड़ पर एक ट्रक का क्लच प्लेट खराब हो गया, जिससे वह बीच सड़क पर बंद हो गया। इस कारण अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर द्वारिकागंज से सेमरी मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

यही स्थिति मायंग रोड पर भी बनी रही। सूचना पर द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज द्रिवेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया। करीब डेढ़ घंटे के बाद यातायात सुचारु हो सका। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रक के खराब होने से यातायात प्रभावित हुआ था, जिसे जेसीबी से हटाकर सामान्य कर दिया गया है। दोस्तपुर संवाद के अनुसार दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव अपने साथियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बचाव कार्य में जुटे हुए थे। उसी दौरान गाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार, जिसे बिहार के धारियापुर निवासी प्रीतम कुमार चला रहा था, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रभुनाथ यादव सड़क किनारे नाली में जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया। घायल की तहरीर पर वाहन चालक प्रीतम कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।