Violent Dispute Over Shed Leads to Assault in Pithipur Village छप्पर रखने के विवाद में मारपीट, सात पर मुकदमा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsViolent Dispute Over Shed Leads to Assault in Pithipur Village

छप्पर रखने के विवाद में मारपीट, सात पर मुकदमा

Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पीथीपुर गांव में छप्पर रखने के विवाद में मारपीट हुई। पीड़ित राम आसरे की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि विरोध करने वाले ग्रामीणों ने राम आसरे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 14 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
छप्पर रखने के विवाद में मारपीट, सात पर मुकदमा

दोस्तपुर।दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पीथीपुर गांव में छप्पर रखने के विवाद में मारपीट की घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित राम आसरे की सूचना पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राम आसरे के द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार वह अपनी खतौनी की जमीन में छप्पर बना रहा था। आरोप है कि इसी बात का विरोध करते हुए गांव के ही राम जियावन, सभाजीत, प्रवेश, अनिल, अनुराग, प्रेमा और सरोजा ने मिलकर गालियां देते हुए लात, घूसों और डंडों से पिटाई कर दी। आरोप ये भी है कि उक्त लोगों द्वारा नीम का पेड़, सब्जी की खेती एवं अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।