शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने का आरोप, केस
Sultanpur News - दोस्तपुर की एक युवती ने अम्बेडकर नगर के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक जितेंद्र यादव ने उसे बहला-फुसलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर कोर्ट मैरिज...

दोस्तपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर अम्बेडकर नगर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अम्बेडकर नगर जिले के आदमपुर तिलोनी गांव का युवक जितेंद्र यादव बहला फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। आरोप है कि बीती 16 अप्रैल को वह अपने चाचा के साथ आया और कोर्ट मैरिज की बात कहते हुए साथ लेकर चला गया। बाद में गाजियाबाद से वापस आ गया और अपने चाचा के साथ वापस पीड़िता को उसके घर भेज दिया। इसके बाद से आरोपी जितेंद्र यादव ने मोबाइल भी बंद कर लिया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।