Two sisters wore burqa and fled with a Hindu youth, father got into trouble during police interrogation बुर्का पहना, फिर हिंदू युवक के साथ फरार हुईं 2 बहनें, पुलिस पूछताछ में लपेटे में आया पिता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two sisters wore burqa and fled with a Hindu youth, father got into trouble during police interrogation

बुर्का पहना, फिर हिंदू युवक के साथ फरार हुईं 2 बहनें, पुलिस पूछताछ में लपेटे में आया पिता

  • यूपी के बरेली में बेटियों के अपहरण की जांच में पिता खुद ही लपेटे में आ गए। पूछताछ में पता चला कि पिता अधिक उम्र के युवक से निकाह कराना चाहते थे और इसके विरोध में युवती बहन के साथ घर से भाग निकली। बहनें बुर्का में हिन्दू युवक के साथ फरार हुई थीं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
बुर्का पहना, फिर हिंदू युवक के साथ फरार हुईं 2 बहनें, पुलिस पूछताछ में लपेटे में आया पिता

यूपी के बरेली में बारादरी के जोगीनवादा में रहस्यमय हालात में दो बहनें लापता हो गईं। घरवालों ने दूसरे समुदाय के युवक पर बेटियों के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। मामला प्रेम संबंध का निकला तो उसी दिशा में जांच भी शुरू हुई। दो समुदायों का मामला होने की वजह से पुलिस और सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई और 24 घंटे के भीतर दोनों बहनों को मथुरा से बरामद किया गया। जब पूछताछ हुई तो तीसरी कहानी निकली और पता चला कि लड़कियों के पिता लपेटे में गए। पिता अधिक उम्र के युवक से निकाह कराना चाहते थे और इसके विरोध में युवती बहन के साथ घर से भाग निकली। बहनें बुर्का में हिन्दू युवक के साथ फरार हुई थीं।

जोगीनवादा की रहने वाली दो बहनें बीते मंगलवार को घर से मदरसे के लिए निकली थीं और शाम तक वापस नहीं आई। उनका पिता बारादरी थाने पहुंचा और पूरी घटना बताते हुए तहरीर दी। नितिन नामक युवक पर बेटियों को अपहरण करने का आरोप भी लगाया। उसका कहना था कि नितिन ने काले रंग की कार में उसकी बेटियों को बैठाया है। दो संमुदाय का होने से बारादरी पुलिस सक्रिय हो गई। एसएसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया।

सीसीटीवी से उठा प्रेम प्रसंग का शक

पुलिस ने आरोपी नितिन को उठा लिया और पूछताछ की। नितिन ने बताया कि वह युवतियों के भाई के साथ एक हास्पिटल में काम करता है। नितिन ने बताया कि बड़ी बहन का निकाह भी घरवाले तय कर रहे थे और उस समय छोटी बहन ने उसे कई बार मैसेज किया कि उसे घर से साथ ले जाए। पता चला कि दोनों बहने दिन में बुर्का पहनकर कहीं जाते दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के साथ मिला 2 बच्चों के पिता का शव, जैकेट पर लिखी अंतिम इच्छा

ई-रिक्शा चालक ने दिया क्लू

सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने उस ई-रिक्शा चालक को खोज निकाला। उससे पूछताछ में पता चला कि दोनों बहनें सेटेलाइट आई थीं। खोजबीन में सामने आया कि दोनों मथुरा जाने वाली बस में बैठी थीं। पुलिस ने सेटेलाइट के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। जांच के दौरान पुलिस को मथुरा जा रही बस के ड्राइवर का नंबर मिल गया। पुलिस ने उससे संपर्क किया और मथुरा पुलिस के सहयोग से बस हाईवे के थाने में रुकवा दी।