अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में मनाया गया मातृ शक्ति अभिनंदन समारोह
Unnao News - सफीपुर में गुरुवार को सहकार भारती द्वारा मातृ शक्ति अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्राजापति ने किया। उन्होंने...

सफीपुर। कस्बे के एक रिसोर्ट में गुरुवार अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में सहकार भारती द्वारा मातृ शक्ति अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्राजापति ने किया। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि अहिल्याबाई ने तमाम बंदिशों के बाद भी समाज और परिवार के हित के लिए काम कर एक मिशाल कायम की थी। उन्होंने कहा कि सरकार नारी शक्ति अधिनियम पारित कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। समारोह को शिवाकांत महाराज, राज्यमहिला आयोग की सदस्य अंजू प्राजापति, विधायक बम्बालाल दिवाकर, रामस्वरूप ब्रह्मचारी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई, अरविन्द, डीपी पाठक, सतीश, कैलाश, आरएसएस सह विभाग प्रचारक शिवशंकर, अशोक, प्रीति, रामबोध आदि ने संबोधित किया। संचालन श्रीकांत तिवारी ने किया। संयोजक सतीश चंद्र गुप्ता गुड्डू सेठ ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर रामनरेश, कंचन, उत्तम निषाद, संजीव, राजू, लल्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।