Farmer Dies While Harvesting Garlic in Pagamberpur Village खेत में काम कर रहे किसान की गिरकर मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFarmer Dies While Harvesting Garlic in Pagamberpur Village

खेत में काम कर रहे किसान की गिरकर मौत

Unnao News - चकलवंशी के पैगम्बरपुर गांव में शनिवार को एक किसान लहसुन की खुदाई के दौरान चक्कर आकर गिर गया। उसे मियागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 30 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
खेत में काम कर रहे किसान की गिरकर मौत

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव में शनिवार दोपहर किसान अपने छोटे बेटे के साथ लहसुन की खुदाई कर रहा था। इसी दरम्यान चक्कर आने से वह खेत में अचेत होकर गिर गया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मियागंज अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर घर चले गए। पैगम्बरपुर गांव के रहने वाले बावन वर्षीय मंगलू मौर्या शनिवार को छोटे बेटे देवराज के साथ खेत में लहसुन की खुदाई कर रहा था। इसी दरम्यान उसे चक्कर आ गया और वह अचेत होकर खेत में गिर गया। बेटे ने घर पर सूचना दी। जिस पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मियागंज अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मंगलू के तीन बेटों में मोहित सूरत में काम करता है। छोटा शोभित और देवराज हैं। एक बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है। पति की मौत को लेकर पत्नी नीलम सहित अन्य परिजन घटना से आहत होते रहे। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि इस मामले में परिजन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।