Kanpur-Lucknow Rail Blockage Ganga Expressway Workers Await Approval for Girder Placement मई तक रेलवे ट्रैक पर रख जाएंगे बचे नौ गर्डर, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsKanpur-Lucknow Rail Blockage Ganga Expressway Workers Await Approval for Girder Placement

मई तक रेलवे ट्रैक पर रख जाएंगे बचे नौ गर्डर

Unnao News - उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग के डाउन ट्रैक पर नौ गर्डर रखे जा चुके हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारी रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर बचे गर्डर रखने के लिए अनुमति ले चुके हैं। शुक्रवार को ब्लॉक न...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 12 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
मई तक रेलवे ट्रैक पर रख जाएंगे बचे नौ गर्डर

उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग के डाउन ट्रैक पर नौ गर्डर रखे जा चुके है। बचे नौ गर्डर को रखने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारी रेलवे के अफ़सरो संग बैठक कर ब्लॉक के लिए अनुमति ले चुके है। हालांकि शुक्रवार को ब्लॉक न मिलने से काम रुका रहा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि गर्डर रखने का कोई काम नहीं हुआ। रेलवे के निजी कार्य की वजह से दोपहर में 90 मिनट तक रेलमार्ग पर ब्लॉक लिया गया है। गौरतलब है कि कानपुर-लखनऊ रेल रूट स्थित पुल संख्या 77 पर गंगा एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। बुधवार को एक्सप्रेसवे को रेलवे ट्रैक के ऊपर से निकालने के लिए गर्डर रखने की शुरुवात हुई थी। तीन दिनों में नौ स्टील के गर्डर रखे जा चुके है। शुक्रवार को ब्लॉक न मिलने की वजह से गंगाएक्सप्रेसवे के कर्मियों ने काम नहीं किया। जबकि दूसरी तरफ गंगा नदी पुल के अप ट्रैक की मरम्मत के चलते 20 मार्च से सुबह आठ से शाम चार बजे तक ब्लॉक चल रहा है। यह ब्लाक शुक्रवार को भी 90 मिनट तक लिया गया। जिससे कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल 18 स्टील गर्डर रेलवे ट्रैक के ऊपर से रखे जाने हैं। आने वाले दिनों में जैसे ही ब्लॉक मिलेगा अन्य गर्डर रखवाए जाएंगे। रेलवे अफ़सरो से भी वार्ता चल रही है। वह कहते है, की यह काम मई तक पूरा करने का लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।