Land Dispute Erupts into Violence in Parsa Saifpur Village बंटवारे में मारपीट से छह जख्मी, आठ पर केस दर्ज, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsLand Dispute Erupts into Violence in Parsa Saifpur Village

बंटवारे में मारपीट से छह जख्मी, आठ पर केस दर्ज

Unnao News - पारा सैफपुर गांव में पुश्तैनी भूमि के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 1 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
बंटवारे में मारपीट से छह जख्मी, आठ पर केस दर्ज

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के पारा सैफपुर गांव में मंगलवार दोपहर पुश्तैनी भूमि का बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पारा सैफपुर गांव के रहने वाले घनश्याम के बेटे मटरू ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुश्तैनी भूमि का बंटवारे को लेकर भाई छविलाल पुत्र घनश्याम के साथ विवाद चल रहा है।

उसी की खुन्नस मानते हुए मंगलवार दोपहर छवि लाल, अजय, आकाश व छोटू दरवाजे पर चढ़ कर गाली गलौज करने लगे। विरोध किया लाठी से मारपीट की। तभी बचाने आए बेटा राज कुमार के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष से अजय पुत्र छविलाल का आरोप कि भूमि बंटवारे को लेकर मटरू, राज कुमार, राजेश व राज ने मिलकर मारपीट की। बचाने आया भाई अंकित भी घायल हो गया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।