भूमि विवाद में पिता-पुत्रों ने मां-बेटी को पीट किया जख्मी, 4 पर केस दर्ज
Unnao News - माखी थाना क्षेत्र के भदेउना गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला और उसकी बेटी पर पिता-पुत्रों ने हमला किया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस...

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के भदेउना गांव में भूमि विवाद को लेकर महिला के साथ पिता पुत्रों से गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट की। बचाव में पहुंची महिला की बेटी को भी पीट दिया। जिसमें मां व बेटी जख्मी हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। भदेउना गांव के रहने वाले छोट्टन उर्फ सर्वेश की पत्नी मिथलेस कुमारी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि परिवारिक प्रेमचंद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ला में रहते हैं। सोमवार को प्रेमचंद्र पुत्र डोरीलाल, अजय, पिंटू, दीपक पुत्रगण प्रेमचंद्र गांव पहुंचे और पति के नाम भूमि को अपने नाम पर करने के लिए दबाव बनाने लगे।
इसका जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। बचाव करने पहुंची बेटी महक के साथ भी मारपीट की। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर पिता पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।