लखनऊ हाईवे पर 50 किमी के दायरे में पुलिस बाइक से करेगी गश्त
Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। कानपुर लखनऊ हाईवे पर बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए 50 किमी के दायरे में पुलिस मोबाइल बाइक की गश्त होगी। एसपी के मुताबिक

उन्नाव, संवाददाता। कानपुर लखनऊ हाईवे पर बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए 50 किमी के दायरे में पुलिस मोबाइल बाइक की गश्त होगी। एसपी के मुताबिक दस-दस किमी के दायरे में दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मोबाइल बाइक पुलिस हाईवे पर संचालित होटल, ढाबों और पेट्रोल पंपों पर खड़े वाहनों को हटवाने के साथ चालान की कार्रवाई भी करेंगे।
एसपी दीपक भूकर ने मोबाइल बाइक के लिए पत्र भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ कानपुर हाईवे पर संचालित होटल, ढाबों और पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं। इस पर अंकुश को मोबाइल पुलिस कर्मियों की गश्त का निर्णय लिया है ताकि खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा सके। कानपुर-लखनऊ हाईवे का जिले में दायरा करीब 50 किमी है। दस-दस किमी पर एक मोबाइल बाइक पर दो पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो खड़े वाहनों को हटाने के साथ चालान भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।