Mobile Police Patrols to Curb Accidents on Kanpur-Lucknow Highway लखनऊ हाईवे पर 50 किमी के दायरे में पुलिस बाइक से करेगी गश्त, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMobile Police Patrols to Curb Accidents on Kanpur-Lucknow Highway

लखनऊ हाईवे पर 50 किमी के दायरे में पुलिस बाइक से करेगी गश्त

Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। कानपुर लखनऊ हाईवे पर बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए 50 किमी के दायरे में पुलिस मोबाइल बाइक की गश्त होगी। एसपी के मुताबिक

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 27 Nov 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ हाईवे पर 50 किमी के दायरे में पुलिस बाइक से करेगी गश्त

उन्नाव, संवाददाता। कानपुर लखनऊ हाईवे पर बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए 50 किमी के दायरे में पुलिस मोबाइल बाइक की गश्त होगी। एसपी के मुताबिक दस-दस किमी के दायरे में दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मोबाइल बाइक पुलिस हाईवे पर संचालित होटल, ढाबों और पेट्रोल पंपों पर खड़े वाहनों को हटवाने के साथ चालान की कार्रवाई भी करेंगे।

एसपी दीपक भूकर ने मोबाइल बाइक के लिए पत्र भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ कानपुर हाईवे पर संचालित होटल, ढाबों और पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं। इस पर अंकुश को मोबाइल पुलिस कर्मियों की गश्त का निर्णय लिया है ताकि खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा सके। कानपुर-लखनऊ हाईवे का जिले में दायरा करीब 50 किमी है। दस-दस किमी पर एक मोबाइल बाइक पर दो पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो खड़े वाहनों को हटाने के साथ चालान भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।