घर में घुसकर चोरी का प्रयास और मारपीट का आरोप
Unnao News - चकलवंशी के कोरारी कला गांव में गीता पत्नी जवाहर ने 11 अप्रैल को अपने बेटे सुमित के साथ मारपीट और चोरी करने की कोशिश की रिपोर्ट की। पड़ोसी गोलू और सुनील ने घर में घुसकर सुमित के साथ बुरा व्यवहार किया।...

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव निवासी गीता पत्नी जवाहर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 11 अप्रैल को बेटे सुमित को घर पर छोड़कर पड़ोसी के यहां गई। इसी बीच गांव निवासी गोलू पुत्र सुनील, सुनील पुत्र गयादीन चोरी करने के इरादे से घर में घुस आए और बेटे के साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर दोनों मौके से भाग निकले, जब वह घर पहुंची तो बच्चे ने घटना बताई। जिस पर वह सुनील के घर उलहना लेकर गई तो सुनील, पत्नी आशा, बेटे गोलू ने गाली.गलौज कर दरवाजे से भगा दिया। इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।