Suspicious Death of Young Man Found Hanging from Mango Tree in Achalganj संदिग्ध हालात में युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSuspicious Death of Young Man Found Hanging from Mango Tree in Achalganj

संदिग्ध हालात में युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

Unnao News - अचलगंज के मवैया लायक गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में आम के पेड़ पर लटका मिला। परिवार में घरेलू कलह के चलते यह घटना होने की संभावना है। मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात को वे खेत पर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 12 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित मवैया लायक गांव के युवक का बुधवार सुबह संदिग्ध हालात में आम के पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह बताई जा रही है। मवैया लायक गांव के रहने वाले राम किशुन का चालीस वर्षीय बेटा छुन्नू बुधवार सुबह दैनिक क्रिया करने गया था। ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित सियाराम मिश्र के बाग में आम के पेड़ से छुन्नू का शव लटकता देख परिजनों को सूचित किया। मौत की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना पर बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरवा कर विधिक कार्रवाई की है। मृतक छुन्नू की पत्नी कमलावती ने बताया कि मंगलवार शाम को उनके पति खेत की रखवाली के लिए गए हुए थे। रात वह खाना लेकर खेत गई थी, लेकिन पति खेत पर नहीं मिले। हम लोग इधर उधर ढूंढते रहे। मगर, कोई पता नहीं चला। सुबह उनकी मौत की खबर मिली है। मृतक छुन्नू के चार बेटियां लल्ली, पूनम, रुपा व अंजू व एक बेटा मोटू हैं। चार भाई में छोटा था। भाईयों में प्रताप व मुन्नू हैं। एक भाई धन्नू की तीन साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छुन्नू राजगीर था। काम के बाद खेत की रखवाली करने के लिए जाता था। कुछ दिनों से पति पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी कलह चल रही थी। चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया कि घरेलू कलह के चलते घटना को अंजाम दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।