Tragic Accident on Kanpur-Lucknow Highway Claims Young Man s Life कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident on Kanpur-Lucknow Highway Claims Young Man s Life

कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत

Unnao News - उन्नाव के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक कंटेनर की टक्कर से मोहम्मद आफाक सिद्दीकी की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था और गोदाम में काम करता था। हादसे के समय उसकी पत्नी गांव गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 29 Jan 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित शेखपुर नरी गांव के पास मंगलवार देर रात कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के रहने वाले स्व. मोहम्मद यूनुस का 35 वर्षीय बेटा मोहम्मद आफाक सिद्दीकी सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी गांव में किराए का कमरा लेकर परिवार के संग रहता था। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शेखपुर नरी गांव के पास स्थित चचेरे भाई कासिम के गोदाम पर वह खाद का काम करता था। गोदाम से रात पैदल कमरे पर आते समय कंटेनर ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल आफाक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई की। परिजनों के मुताबिक, हादसे के समय पत्नी रुखसार गांव गई थी। आफाक दो भाइयों में बड़ा था। मौत की खबर मिलने पर पत्नी रुखसार व बेटा बिलाल तथा मां समशीरा और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल होते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।