बेकाबू ट्रैक्टर के खंती में पलटने से चालक की मौत
Unnao News - -सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग स्थित हसनापुर गांव के पास शुक्रवार शाम हुआ हादसा

परियर। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग स्थित हसनापुर गांव के पास शुक्रवार शाम ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माखी थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव के रहने वाले उमा शंकर का सत्ताईस वर्षीय बेटा छोटई एक टेंट हाउस का ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार को वह शामियाना का सामान लाद कर जा रहा था। तभी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग स्थित हसनापुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पांच फिट खंती में जाकर पलट गई। हादसे में छोटई ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गया। वहीं ट्राली में बैठे मजदूर अमित कुमार (25), संजीत (22) और अरुण कुमार मौर्य (24) भी जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से छोटई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। बड़ा भाई कुलदीप 15 साल से लापता है। घायल मजदूर अमित ने बताया कि वह सभी रंजीत गौतम के टेंट हाउस में सामान ढोने का काम करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।