नाले में गिरने से महिला मजदूर की मौत
Unnao News - सोमवार को औरास के ताल्ही गांव के पास एक महिला मजदूर गनेशी की नाले में गिरकर मौत हो गई। परिवार के सदस्य ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गनेशी अपने परिवार का पालन-पोषण...

औरास। थाना क्षेत्र के ताल्ही गांव के पास संचालित भट्ठा के पास सोमवार दोपहर नाले में गिरकर महिला मजदूर की मौत हो गई। बेटा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोई आरोप नही लगाया। छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ थाना सरसावा के कोठी पोल गांव के रहने वाले पतिराम की पैंतालीस वर्षीय पत्नी गनेशी अपने परिवार के साथ औरास थाना क्षेत्र के ताल्ही गांव के पास संचालित भट्ठा पर इंर्ट पाथने का काम कर अपने परिवार की जीविका चलाती थी। सोमवार दोपहर बाद भट्ठे के पीछे नाले में महिला गनेशी को शव पड़ा देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मृतका गनेशी के बेटा पुष्पेंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला नशे की आदी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।