दो बाइक की भिड़ंत में दो जख्मी
Unnao News - अचलगंज में हड़हा-अचलंगज मार्ग पर दो बाइक के टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों में 19 वर्षीय अवधेश निषाद और 32 वर्षीय तौहीद खान शामिल हैं। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 3 April 2025 10:22 PM

अचलगंज। थाना क्षेत्र के हड़हा अचलगंज मार्ग पर गुरुवार की देर शाम दो बाइक टकराने से दो युवक जख्मी हो गए। अचलगंज थाना क्षेत्र के छडऊवा खेडा मजरा बलाई गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहे उन्नीस वर्षीय अवधेश निषाद बाइक से अचलगंज आया था। लौटते समय हड़हा रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें अवधेश पुत्र दिलीप व पुरवा निवासी तौहीद खान (32) पुत्र तौफीक घायल हो गए। अवधेश व तौहीद को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।